बुधवार को लेन-देन क्यों नहीं करना चाहिए
रुपया-पैसा हर व्यक्ति के जीवन से जुडी वह सच्चाई है, जिसके जीवन की कल्पना करना भी बेईमानी है। आज के समय में हर कोई पैसा का लेन-देन करता है। कुछ लोग पैसा उधर देकर वसूली करते है। वही कुछ लोगों का उधार दिया हुआ पैसा अटक जाता है। कुछ लोग पैसा मांगने में शर्म महसूस करते है ऐसे में उन्हें पैसा वापस नहीं मिलता है।
बुधवार को उधार पैसा न दें
किसी भी प्रकार की परिस्थितियों में बुधवार के दिन उधार पैसा देने से बचे। ऐसा माना जाता है कि इस दिन उधार दिया हुआ धन वापस नहीं आता है। बुधवार को गणेश जी की आराधना का दिन है और वह शुभ लाभ के देवता है। यही वजह है कि बुधवार के दिन किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए, इससे गणेश जी नाराज होते हैं।
मंगलवार को होती है धन हानि
मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दिन कर्ज लेने से धन की हानि होती है और आर्थिक स्थिति बिगड़ती है। इस दिन लिया गया उधार दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहता है लेकिन चुकाया गया कर्ज शुभता लेकर आता है। इस दिन पुराना कर्ज चुकाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: सपने में भगवान् शिव को देखने से क्या होता है
अमावस्य के दिन नहीं देना चाहिए उधार
किसी भी प्रकार की परिस्थिति बने या कोई आपका कितना करीबी क्यों न हो, अमावस्य के दिन आपको उधार पैसे नहीं देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अमावस्य के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती है। जिनकी नजर आपके धन पर पड़ सकती है। जीवन में आपको तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
भद्रा में न दे उधार
भद्रा जिस वक्त लगाती है, उस वक्त कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। भद्रा को अशुभ समय माना जाता है। यह विवाद और मतभेद पैदा करते है। इस समय धन का लेन-देन करना से पैसे मिलने में दिक्कत आती है और संबंध खराब होते है।
बुधवार के दिन क्या काम नहीं करना चाहिए
बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन मनाया गया है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है, इसी वजह से बुधवार के दिन इंसान को अपनी वाणी पर नियंत्रण करना चाहिए। इसके कुछ बातें है, जो समझनी चाहिए।
पैसों का लेन-देन
बुधवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि कि बुधवार के दिन किसी को उधार देने या उधार लेने से इंसान को
ये भी पढ़े: मंगलवार को काला धागा बांधने के फायदे, पूरी जानकारी
आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचे।
काले कपड़े न पहनने
बुधवार के दिन काले कपडे नहीं पहने चाहिए। बुधवार के दिन काले कपडे पहनने से दांपत्य जीवन का असर पड़ता है। इसी वजय से पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव हो सकते है।
पश्चिम दिशा में यात्रा से बचें
बुधवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा से करने से बचना चाहिए। बुधवार के दिन इस दिशा की और दिशाशूल होता है। इसकी वजय से व्यक्ति का अहिर हो सकता है।
कड़वा न बोले
बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक के साथ ही वाणी और संवाद का भी कारक माना गया है। ऐसे में व्यक्ति को बुधवार के दिन कड़वा नहीं बोलना चाहिए। कड़वा बोलने वाले व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होता है।
किसी कन्या का अपमान न करें
कभी भी किसी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि गलती से भी किसी कन्या का अपमान न करें। किसी कन्या का अपमान करने पर उस व्यक्ति के घर में कभी बरकत नहीं होती। साथ ही मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें