शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने के फायदे - पूरी जानकारी
हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है। सोमवार के दिन भगवान शंकर और शिव परिवार की पूजा की जाती है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर हरी मूंग दाल चढ़ाना चाहिए। मूंग की दाल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूरी होती है। मूंग दाल बारे जानकारी जानते है-
शिवलिंग पर दाल कितनी चढ़ाए
सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। इसके बाद मूंग दाल चढ़ाएं। महादेव को प्रसन्न करने के लिए 108 मूंग दाल के दाने लें।108 दाल के दाने को चढ़ाते हुए अपनी मनोकामना भगवान को बताएं, भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामा को पूरा करेंगे। 108 मूंग दाल चढ़ाने की भी वजय है, दरअसल 108 और भोलेनाथ का खास रिश्ता है। कहा जाता है कि भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती ने 108 जन्म लिए थे। 108 वें जन्म पर मां पार्वती और शिव जी मिले थे, इसी वजय से 108 नंबर बेहद शुभ और खास होता है।
शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने के फायदे
भगवान शिव पर कई तरह के अनाज चढ़ाएं जाते हैं जैसे मूंग, चावल, गेहूं और जौ आदि। शास्त्र उन लोगों को मुंग चढाने की सलाह देता हैं जिसका वंश आगे नहीं बढ़ रहा हैं। अर्थात अगर आप संतान सुख से अभी तक वंचित हैं तो पूजा के दौरान शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने से व्यक्ति की इच्छा पूर्ण होती हैं।
दूर होगी परेशानी
सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने से सारी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आपका काम नहीं बन रहा है और कोई काम करते है, लेकिन कोई न कोई दिक्कत आ जाती है, तो सोमवार को शिवलिंग पर मूंग की दाल चढ़ाए। शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने जीवन में चल रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
मूंग चढ़ाते समय न करें गलती
शिवलिंग पर मूंग दाल के टुकड़े नहीं चढ़ाने चाहिए। अगर आप शिवलिंग पर मूंग दाल के टुकड़े चढ़ाते है, तो भगवान नाराज हो जाते है। इसलिए शिवलिंग पर साबुत मूंग चढ़ाने चाहिए। शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।
शिवलिंग पर कच्चा दूध
शिवलिंग पर मूंग दाल के अलावा कच्चा दूध भी अर्पित करना चाहिए। दोष अर्पित करने से आर्थिक तंगी की समस्या दूर होती है। कच्चा दूध चढ़ाने से कुंडली में चन्द्रमा भी मौजूद होते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें